Bihar Home Guard Bharti 2025: बिहार होमगार्ड भर्ती आवेदन चालू है, जाने पूरी डिटेल्स

by-Mohit Kumar

Bihar homeguard online form

बिहार होमगार्ड भर्ती के लिए आवेदन 27 मार्च से चालू है, तथा 16 अप्रैल 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं, इस वैकेंसी को अप्लाई करने के लिए आपको https://online bhg.bihar.gov.in/ पर अप्लाई कर सकते हैं| इस वैकेंसी के लिए जो भी व्यक्ति इच्छुक है वह अपना डॉक्यूमेंट डॉक्यूमेंट की लिस्ट तैयार कर ले, ताकि ऑनलाइन करते समय आपको कोई परेशानी ना हो|भरती के लिए केवल राज्य के निवासी ही आवेदन कर सकेंगे जो बिहार राज्य के निवासी हैं केवल वही ऑनलाइन कर सकते है|

Bihar Home Guard Bharti 2025: बिहार होमगार्ड भर्ती के लिए जानिए योग्यता

बिहार होमगार्ड भर्ती करने वाले कैंडिडेट 12वीं पास होने चाहिए तथा उनकी आयु सीमा न्यूनतम 19 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तय की गई है आयु की गणना 1 जनवरी 2025 से की जाएगी|

Bihar Home Guard Bharti 2025: बिहार होमगार्ड भर्ती के लिए जानिए आवेदन कैसे करें , जानिए आसानी तरीके से

स्टेप 1: बिहार होमगार्ड भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप अभ्यर्थी अधिकारी वेबसाइट जो की ऑनलाइन bhg.bihar.gov.in पर जाए|


स्टेप 2: हम ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अब नया पंजीयन (New Registration ) पर क्लिक करें|


स्टेप 3: इसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी और जरूरी जानकारी भरें और ओटीपी डालकर सबमिट करें|

स्टेप 4: इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड बनाएं|

स्टेप 5: आईडी बनाने के बाद इसको अपना रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें|


Step 6: अपना व्यक्तिगत और शैक्षिक और अपनी संबंधी संपर्क जानकारी इसमें भरे, तथा एक बार अपने भरी गई सारी जानकारी चेक कर ले|तथा अपना पसंदीदा जिले की वरीयता चुने, जिला सुनने के बाद आप अपना जरूरी दस्तावेज जैसे फोटो,आईडी प्रमाण, सिग्नेचर इत्यादि अपलोड करें|


स्टेप 7: आवेदन बटन पर सबमिट करें और एक बार अपने भरी गई सारी जानकारी को एक बार पुष्टि कर ले|

जानिए कैसे होगा बिहार होमगार्ड भर्ती के लिए चयन

इस वैकेंसी के लिए उम्मीदवार का चयन करने के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी|और अभ्यर्थी के चयन शारीरिक योग्यता दक्षता परीक्षा के आधार पर होगा|

जो भी उम्मीदवार है, वह अपना फार्म जल्द से जल्द भर ले|

1 thought on “Bihar Home Guard Bharti 2025: बिहार होमगार्ड भर्ती आवेदन चालू है, जाने पूरी डिटेल्स”

  1. Thanks for ones marvelous posting! I genuinely enjoyed reading it, you might be
    a great author. I will be sure to bookmark your blog and
    will often come back later in life. I want to encourage you to continue your great work, have a nice holiday weekend!

    Here is my site … my explanation

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top